Farrukhabad News : स्कूल जा रहे 3 भाई-बहनों को ट्रक ने रौंदा: बाइक को 50 मीटर घसीटा, मां शव से लिपटकर रोई
Farrukhabad News : स्कूल जा रहे 3 भाई-बहनों को ट्रक ने रौंदा: बाइक को 50 मीटर घसीटा, मां शव से लिपटकर रोई
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाई और उसकी दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। यह हादसा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नबीगंज रोड पर हुआ।
विस्तार से पूरा मामला: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भुड़ नगला गांव निवासी राजन (19) अपनी चचेरी बहन काजल (15) और सेजल (12) को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था। काजल कक्षा 10 और सेजल कक्षा-6 की छात्रा थी। इसी दौरान, सामने से आ रहे तेज रफ़्तार मिनी ट्रक (डीसीएम) ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक समेत तीनों डीसीएम के अगले हिस्से में फंस गए और करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटते रहे। हादसे में तीनों की मौत: हादसे के बाद राजन और काजल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, सेजल लहूलुहान थी और दर्द से बुरी तरह कराह रही थी। उसे मल्टीपल फ़्रैक्चर हुए थे। चीख़-पुकार सुनकर राहगीर मदद को दौड़े। सूचना मिलते ही मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे। घायल सेजल को तत्काल मोहम्मदाबाद सीएचसी ले जाने लगे, लेकिन बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। परिजनों का हंगामा, शव उठाने से इनकार: हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया।
पुलिस की सूचना पर परिजन मौक़े पर पहुंचे। युवक की मां शव देखकर चीख पड़ी और शव से लिपटकर रोते-रोते बेसुध हो गई। इसके बाद परिजनों ने आरोपी चालक की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और शवों को उठाने से इनकार कर दिया। गुस्साई भीड़ ने सड़क पर हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक ड्राइवर की गिरफ़्तारी नहीं होगी, न पोस्टमार्टम होगा, न ही अंतिम संस्कार। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह और फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस डीसीएम के नंबर से आरोपी चालक को ट्रैक करने का प्रयास कर रही है।