Farrukhabad News : युवती को अगवा कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

Nov 6, 2025 - 19:52
 0  16
Farrukhabad News : युवती को अगवा कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

युवती को अगवा कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

कमालगंज/फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज पुलिस ने युवती का अपहरण कर बेचने वाली गिरोह की तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। कमालगंज थाना पुलिस ने महिलाओं का अपरहण कर बेचने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।जिसमें थाना कमालगंज के ग्राम नई बस्ती मोहनपुर दीनारपुर निवासी राज पुत्र स्व दिनेश कुमार, माया पत्नी रामकरन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, सकीना पत्नी गुड्डू निवासी काली महाल लखमीपुर, वीरे पुत्र ब्रह्मानन्द, निवासी उलियापुर कोतवाली कायमगंज, रामकरन पुत्र राम लोचन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, चरनसिंह पुत्र नंदकुमार निवासी मधवापुर थाना जहानगंज शामिल हैं।

घटना के मुताबिक आरोपी श्यामा देवी व उनके साथियों द्वारा धोखे से ट्रेन में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया। उसको ट्रेन से लाकर बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की थमकी दी गई। युवती को कोठे पर बेच देने जैसी बात कहकर कायमगंज कोतवाली के ग्राम बरझाला निवासी सुनील से रुपए लेकर शादी कर दी गई। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और गिरोह के सभी लोगों को पकड़ लिया।