सरदार पटेल जयंती पर कायमगंज में निकली युनिटी मार्च,भारत माता की जय के नारों से गूंजे रास्ते
सरदार पटेल जयंती पर कायमगंज में निकली युनिटी मार्च,भारत माता की जय के नारों से गूंजे रास्ते
कायमगंज/फर्रुखाबाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बुधवार को नगर में भव्य युनिटी मार्च यात्रा निकाली गई। रेलवे रोड स्थित एसएनएम ग्राउंड से प्रारंभ हुई इस यात्रा में स्कूली बच्चों के साथ भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नगर व आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में तिरंगा थामे प्रतिभागी भारत माता की जय और वंदेमातरम् के उद्घोष लगाते हुए आगे बढ़े तो पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
यात्रा एसएनएम ग्राउंड से निकलकर ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वीदरवाजा, भूसा मंडी चौराहा, पटवनगली, चिलाका, पुलगालिब तिराहा, तहसील रोड, बजरिया, श्यामागेट, मुख्य चौराहा होते हुए लालकुआ रोड स्थित सभा स्थल पर पहुंची। जहां यात्रा एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गई। सभा स्थल पहुंचने से पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महान स्वतंत्रता सेनानी और एकीकृत भारत के शिल्पकार को नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सर्वोच्च स्थान दिया था। उनकी दूरदृष्टि, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना आज भी सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने आह्वान किया कि हम सब मिलकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सार्थक करने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में राज्य मद्य निषेध परिषद उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, विधायक डॉ. सुरभि, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर मिथलेश अग्रवाल, एमएम ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, नगर पालिका चेयरमैन डॉ. शरद गंगवार, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ विकास शर्मा, शमशाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, वीरेंद्र कठेरिया, रश्मि दुबे, अवनीश चतुर्वेदी अमरदीप दीक्षित, अरुण दुबे, देवेंद्र दुबे, महेंद्र राजपूत, कल्लू चक, राघव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।