कायमगंज में दी चोरों ने पुलिस को चुनौती, रोज टूट रहे घरो के ताले

Nov 12, 2024 - 21:02
Nov 13, 2024 - 09:44
 0  18
कायमगंज में दी चोरों ने पुलिस को चुनौती, रोज टूट रहे घरो के ताले
Follow:

कायमगंज में दी चोरों ने पुलिस को चुनौती *जनता चोरों और लुटेरों से हुई परेशान,अब लुटेरों ने लूटा शिक्षक का मोबाइल

कायमगंज/फर्रुखाबाद। कायमगंज में तो चोरियां व टप्पेबाजी आम बात हो गई है। अभी पिछले दिनों चोरों ने कई बंद घरों को निशाना बनाकर चोरियां की। और आए दिन टप्पे बाजी की तो सूचनाए मिलती ही रहती है। अब टप्पेबाजो ने सुबह मॉर्निंग वांक पर निकले शिक्षक से अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया। लूट की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शिक्षक ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी।

 जनपद औरैया के मोहल्ला ब्राह्मव्रत के रहने वाले शिक्षक दीपक कुमार पुत्र वेद सिंह पाल वर्तमान में गांव दत्तू नगला में रह रहे हैं। वह प्रतिदिन की भांति सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। वह प्रतिदिन नवीन मंडी समिति तक जाते हैं। आज मंगलवार सुबह मंडी समिति से वापस आते समय लगभग 6:45 बजे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक व आरपी पैलेस के बीच में एक बाइक पर दो लुटेरे आए और शिक्षक के हाथ से मोबाइल छीन कर मोटरसाइकिल से भाग गए। जब तक शिक्षक चिल्लाता। लुटेरे तेजी से बाइक को भगा ले गए शिक्षक घटना की तहरीर लेकर कोतवाली कायमगंज पहुंचे जहां पुलिस कर्मियों ने प्रार्थना पत्र ले लिया और शिक्षक को जांच का आश्वासन घर देकर भेज दिया।