कायमगंज कोतवाल मोहम्मद कामिल को मेडिकल एसोसिएशन ने किया सम्मानित
कायमगंज कोतवाल मोहम्मद कामिल को मेडिकल एसोसिएशन ने किया सम्मानित
कायमगंज। नगर के मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी मोहम्मद कामिल को उनके सराहनीय और जनहित कार्यों के लिए सम्मानित किया। बनारस के मूल निवासी मोहम्मद कामिल के पिता भी पुलिस विभाग में सेवाएं दे चुके हैं और न्यायप्रियता व जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते थे। दीपावली के अवसर पर कोतवाल मोहम्मद कामिल ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई गरीब और यतीम बेटियों को नए कपड़े देकर उनकी खुशियों में सहभागी बने। उनके इस नेक कार्य की क्षेत्र में सर्वत्र सराहना की जा रही है। मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोतवाल मोहम्मद कामिल का माल्यार्पण कर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय रस्तोगी, महामंत्री मनोज जौहरी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, राजीव गुप्ता, राजवीर सिंह, मोहित कौशल, शिल्पी गुप्ता, प्रकाश वीर रस्तोगी, अरुण कुमार सक्सेना, राघव रस्तोगी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।