Farrukhabad News : स्कूल वैन में लगी भीषण आग, बच्चों नें कूदकर बचायी जान
स्कूल वैन में लगी भीषण आग, बच्चों नें कूदकर बचायी जान
फर्रुखाबाद/कमालगंज । कमालगंज थाना क्षेत्र के अखमेलपुर में गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान की छात्रों से भरी स्कूल वैन में लगी आग ने परिवहन विभाग और आरटीओ की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आधा दर्जन से अधिक बच्चों से भरी वैन अचानक धधक उठी, लेकिन गनीमत रही कि बच्चों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि स्कूल वैन में न तो फर्स्ट एड किट थी और न ही आग बुझाने का कोई सिलेंडर। सुरक्षा के ये दोनों अनिवार्य प्रावधान न होने से हादसे के दौरान स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वैन कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई। बैन में बैठे छात्रों नें कूदकर अपनी जान बचायी के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करते समय परिवहन विभाग और आरटीओ इन बुनियादी सुरक्षा मानकों की जांच भी नहीं करते, जिससे स्कूल वाहन बिना सुरक्षा उपकरणों के ही सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल वाहनों पर शासन के नियम सिर्फ कागजों में हैं, जमीनी स्तर पर न तो जांच होती है और न ही कोई कार्रवाई। ऐसे में बच्चों की जान रोजाना जोखिम में रहती है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जबकि स्कूल प्रबंधन और वाहन संचालक से पूछताछ जारी है।
क्षेत्रवासियों की मांग है कि आरटीओ और परिवहन विभाग की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हो। यह हादसा स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि परिवहन तंत्र की लापरवाही किसी बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकती थी और अब भी समय है कि स्कूल वाहनों की सुरक्षा पर गंभीरता से कदम उठाए जाएँ। चौकी प्रभारी खुदागंज शिव कुमार नें बताया कि वैन में आग की जाँच की जा रही है|