पाकिस्तान के पास तेल कहां है जो ट्रंप दिखा रहे शहबाज को दिखा रहे सपना, हकीकत से दूर 'तेल मालिश

Aug 1, 2025 - 10:25
 0  5
पाकिस्तान के पास तेल कहां है जो ट्रंप दिखा रहे शहबाज को दिखा रहे सपना, हकीकत से दूर 'तेल मालिश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत वे मिलकर पाकिस्तान के तेल भंडार का विकास करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे। लेकिन सबड़े बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान के पास तेल कहां है?

यह दावा नया नहीं है। मार्च 2019 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया था कि कराची के तट के पास समुद्र में एशिया का सबसे बड़ा तेल और गैस भंडार मिलने वाला है। इस दावे को मीडिया में खूब प्रचारित किया गया। लेकिन कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की पेट्रोलियम डिवीजन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि खुदाई से कुछ नहीं निकला। अमेरिकी कंपनी एक्सॉनमोबिल, ईएनआई, पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड और ओजीडीसीएल ने 5500 मीटर से अधिक खुदाई की, लेकिन कोई तेल या गैस नहीं मिला। खुदाई का काम छोड़ दिया गया। इसके बावदूज अब ट्रंप ने उसी पुराने दावे को नया रूप देकर तेल सौदा बता दिया है। पाकिस्तान के पास कितना तेल? 2016 के आंकड़े के आंकड़े के अनुसार, पाकिस्तान के पास प्रमाणित तेल भंडार लगभग 35.35 करोड़ बैरल है, जो दुनिया के कुल भंडार का सिर्फ 0.021% है।

दुनिया में रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान का 52वां स्थान आता है। अगर आयात बंद हो जाए तो पाकिस्तान में मौजूदा तेल खपत 2 साल भी नहीं चल पाएंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान का ज्यादातर तेल बलूचिस्तान में है। यह वही प्रांत है जो लंबे समय से विद्रोह और अस्थिरता का शिकार है। वहीं, भारत की बात करें तो यहां लगभग 4.9 अरब बैरल यानी दुनिया का 0.29% हिस्सा तेल है। भारत दुनिया के टॉप 25 देशों में शामिल है। तेल के बढ़ते दाम और जनता की नाराजगी जुलाई 2024 में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 5.36 रुपये बढ़कर 272.15 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिर रहे थे। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी था कि अगर इतना तेल है तो जनता क्यों महंगा पेट्रोल खरीद रही है?

 पाकिस्तान डोनाल्ड ट्रंप को नॉबेल शांति पुरस्कार दिलाने की कोशिश पहले ही कर चुका है। अब बदले में पाकिस्तान को तेल का सपना दिखाकर एक नया राजनीतिक सपना बेचा जा रहा है। यह वही पाकिस्तान है जिसकी अर्थव्यवस्था भीख के कटोरे पर टिकी है। भारत का पड़ोसी क्रिप्टो करेंसी के सपनों से ट्रंप के परिवार को भी रिझाने की कोशिश कर रहा है।