Etah News : मनरेगा में लाखों का घोटाला! ग्राम प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप
मनरेगा में लाखों का घोटाला! ग्राम प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप
एटा (सकीट) विकास खंड सकीट की ग्राम पंचायत मजरा जाति, सकीट में मनरेगा योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का लाखों रुपये का दुरुपयोग किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्य योजना का नाजायज लाभ उठाते हुए अपने ही परिवार व करीबी लोगों के नाम फर्जी जॉब कार्ड बनवाए गए। हैरानी की बात यह है कि कुछ मामलों में एक ही व्यक्ति के नाम दो-दो जॉब कार्ड जारी कर दिए गए, जबकि कई जॉब कार्ड ऐसे नामों पर बने हैं जिनका अस्तित्व ही दर्ज पते पर नहीं है। सूत्रों का दावा है कि इन फर्जी जॉब कार्डों के माध्यम से नियमित रूप से सरकारी धन की निकासी की जा रही है, जबकि संबंधित व्यक्ति कभी भी मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने नहीं जाते।
यह पूरा खेल पंचायत सचिव की जानकारी और कथित सहमति से चल रहा है, जिस कारण वर्षों से यह घोटाला बिना रोक-टोक जारी है। एक ओर सरकार जीरो टॉलरेंस नीति की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी और जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान पति संजेश यादव के परिवार से जुड़े लोगों के नाम पर एक ही वर्ष में कई जॉब कार्ड बनवाकर भारी धनराशि का फर्जीवाड़ा किया गया। बताया जा रहा है कि जल्द ही फर्जी जॉब कार्डों के नाम और नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे। इसके बावजूद संबंधित विभागों और अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के दावों के बीच ऐसे मामलों में कानून का न चलना सरकार की छवि को नुकसान पहुँचा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।