345 युवाओं को मिला नौकरी का तोहफा, खिले चेहरों पर खुशियों की लहर

Jul 14, 2025 - 21:07
 0  1
345 युवाओं को मिला नौकरी का तोहफा, खिले चेहरों पर खुशियों की लहर

345 युवाओं को मिला नौकरी का तोहफा, खिले चेहरों पर खुशियों की लहर

एटा। जनपद एटा में युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार मेला। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत यह मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कासगंज रोड एटा में संपन्न हुआ। रोजगार मेले का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष **संदीप जैन** ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर 16 प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिनमें **जी4एस प्रा.लि. दिल्ली, चैकमेट प्रा.लि., विजन इंडिया प्रा.लि., एलआईसी, एसबीआई, होली हब्स प्रा.लि., डिक्सन नोएडा, सुजुकी मोटर हरियाणा, टाटा मोटर्स प्रा.लि.** जैसी नामी कंपनियाँ शामिल रहीं।

इस रोजगार मेले में **617 युवाओं** ने प्रतिभाग किया, जिनमें से **345 अभ्यर्थियों का मौके पर चयन** किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में से **10 को मौके पर नियुक्ति पत्र** सौंपे गए, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास दोनों बढ़ा। मुख्य अतिथि संदीप जैन ने चयनित अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, *“यह रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार की मंशा है कि प्रदेश का हर युवा स्वावलंबी बने और देश की प्रगति में भागीदार बने।”* इस अवसर पर **दीपक यादव**, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई एटा एवं **अशोक कुमार**, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलेसर द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में **जिला कौशल विकास मिशन प्रबंधक उपेंद्र सिंह चौहान**, **सेवायोजन कर्मचारी रमन कुमार**, तथा जिले के विभिन्न आईटीआई संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों की सक्रिय भूमिका रही।