निष्क्रिय स्वास्थ्य कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, सेवा मुक्त करने के निर्देश

Jan 29, 2026 - 21:57
 0  0
निष्क्रिय स्वास्थ्य कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, सेवा मुक्त करने के निर्देश

निष्क्रिय स्वास्थ्य कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, सेवा मुक्त करने के निर्देश

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी चिकित्सालयों में फार्मासिस्टों की अनुपस्थिति को लेकर बेहद नाराज़ दिखे और कड़ी चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने सभी सातों विकास खंडों से कल या परसों तक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया जाएगा कि किन चिकित्सालयों में कौन-कौन से उपकरण उपलब्ध नहीं हैं और कहां कोल्ड चैन बाधित है। शमशाबाद क्षेत्र के जर्जर चिकित्सालय को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। बैठक में निष्क्रिय कर्मचारियों को चिन्हित कर सेवा मुक्त करने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो संबंधित जिम्मेदारअधिकारियों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ को प्रतिदिन निगरानी करने तथा अधीनस्थों से आवश्यक डाटा रोजाना प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने प्रति माह एक लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य तय करते हुए सक्षम प्राधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अधीनस्थ 100 प्रतिशत योगदान दें। प्रतिरक्षण अधिकारी व उनके अधीनस्थों के कार्य को असंतोषजनक बताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। कायमगंज क्षेत्र में मात्र 41 प्रतिशत प्रगति पाए जाने परसंबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए गए। निष्क्रिय कार्य के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को आरोप पत्र देने व निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने एजेंडा को रूपांतरित करने, टीकाकरण में विभागीय प्रगति को संतोषजनक बताया तथा चिकित्सा विभाग को बेसिक शिक्षा और पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन सुबह 9 बजे करने के निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।