भगीपुर एटा का फर्जी लोधेश्वर बाबा नाबालिंग लड़की लेकर फरार

Jul 15, 2023 - 17:13
 0  745
भगीपुर एटा का फर्जी लोधेश्वर बाबा नाबालिंग लड़की लेकर फरार

एटा । नगर कोतवाली इलाके से साधु पर किशोरी भगाने का आरोप, बाबा का ढोंग बनाये रखा तथाकथित लोधेश्वर जिसे लोग बाबा कहते है जो भगीपुर एटा का रहने वाला है ।

 साधु के भेष में छुपा ढोंगी बाबा जो कभी अपने आप को महामंडलेश्वर भी कहता था। एटा की कचहरी पर आयेदिन अपने ऊपर लगे मुकदमों की पैरवी करते देखा होगा। एनजीओ और संस्थाओं का मालिक/डायरेक्टर बताने वाला जिसके घर जाता था बहन भी कहता था आज उस नावालिग बहन किशोरी कों लेकर हुआ फरार, हो गया है।

 नाबालिग किशोरी कों साधु लोधेश्वर महाराज पर भगा ले जाने का लगा आरोप, परिवारीजनों ने नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार तथाकथित गेरुआ धारण लोधेश्वर विभागों से आरटीआई के तहत सूचना मांग कर ब्लैकमेल करता था।

लड़की कों लेकर फरार होने वाले साधु लोधेश्वर महाराज पर पहले से कई मुकदमे दर्ज होने की चर्चा, बाबा नहीं स्वादु बन गए हैं जिनको बगल में लड़की रखने का शौक हो गया है। साधु लोधेश्वर महाराज के खिलाफ कोतवाली नगर मे FIR दर्ज की गई है। जांच जारी है।