सी.पी. विद्या निकेतन में एनसीसी युवाओं को बना रही अनुशासित व जिम्मेदार नागरिक
सी.पी. विद्या निकेतन में एनसीसी युवाओं को बना रही अनुशासित व जिम्मेदार नागरिक
फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सी.पी. विद्या निकेतन स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी शिक्षण संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है। विद्यालय में जूनियर एवं सीनियर डिवीजन की एनसीसी इकाइयाँ सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं, जो 12 यूपी बटालियन फतेहगढ़ से संबद्ध हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है, जो युवाओं को अनुशासन, चरित्र और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार कर रहा है। भारत में एनसीसी के 17 निदेशालय हैं तथा लगभग 20 लाख कैडेट इससे जुड़े हुए हैं। एनसीसी में जूनियर डिवीजन हेतु ‘ए’ प्रमाण पत्र एवं सीनियर डिवीजन हेतु ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं।
एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वे वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियों, आपदा प्रबंधन, साहसिक गतिविधियों तथा साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों में प्रशिक्षित किए जाते हैं। साथ ही योग एवं स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से शारीरिक व मानसिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। युवा सशक्तिकरण के उद्देश्य से हर वर्ष ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ (राष्ट्रीय एकता) शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर से एनसीसी कैडेट भाग लेकर विभिन्न संस्कृतियों को जानने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। वार्षिक प्रशिक्षण शिविरों के दौरान कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण, ड्रिल, फायरिंग, मानचित्र अध्ययन एवं प्राथमिक चिकित्सा का गहन अभ्यास कराया जाता है। एनसीसी न केवल युवाओं को सेना में भर्ती के लिए तैयार करती है, बल्कि उन्हें देश के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक भी बनाती है। सी.पी. विद्या निकेतन के एनसीसी कैडेट्स आज एनडीए, सीडीएस, आर्मी, अग्निवीर, पुलिस, सिविल सर्विसेज एवं मेडिकल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में चयनित होकर देश की सेवा कर रहे हैं।
सी.पी. ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशिका डॉ. (श्रीमती) मिथिलेश अग्रवाल एवं प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल (समाजसेवी) समय-समय पर एनसीसी कैडेट्स से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर. के. बाजपेई एवं उप-प्रधानाचार्य श्री दीपक जैना भी कैडेट्स को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। सी.पी. विद्या निकेतन एवं एनसीसी संगठन मिलकर “विकसित भारत @2047” के संकल्प को साकार करने हेतु युवा पीढ़ी को तैयार कर रहा है। *— लेफ्टिनेंट अवनीश चौहान* एनसीसी ऑफिसर (ANO)