Etah News Today: बुखार पीड़ित महिला को कर दिया मेडिकल कॉलेज से रेफर

Jul 12, 2023 - 08:11
 0  58
Etah News Today: बुखार पीड़ित महिला को कर दिया मेडिकल कॉलेज से रेफर
Follow:

एटा, । मेडिकल कॉलेज OPD में इन दिनों बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। उसके बाद भी चिकित्सक बुखार रोगियों को उपचार देने के बजाय उनको रेफर कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सोमवार रात्रि को एमसीएच विंग में देखने को मिला। तीन दिन पहले बच्चे को जन्म देने वाली प्रसूता को उपचार देने के बजाय आगरा के लिए रेफर कर दिया गया।

ब्लॉक निधौलीकलां के गांव कुसबा निवासी वर्षा ने तीन दिन पूर्व बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद वह सकुशल घर पहुंच गई। शाम से उसको बुखार आने लगा। इस पर परिवारीजन उसको लेकर एमसीएच विंग स्थित प्रसव केंद्र में महिला चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक एवं स्टाफ ने बुखार पीड़ित प्रसूता को उपचार देने के बजाय खून की कमी बताते हुए उसको रेफर कर दिया।

रेफर करने पर परिवारीजनों ने चिकित्सक, स्टाफ ने मेडिकल कॉलेज में ही बुखार का उपचार देने के लिए मिन्नत की। उसके बाद भी स्टाफ नहीं माना। बुखार पीड़िता को ड्रिप लगाकर रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बुखार से परेशान प्रसूता को खून की कमी बताते हुए रेफर करना बताया है। 

बुखार पीड़ित महिला को एमसीएच विंग से रेफर करने का मामला संज्ञान में नहीं है। इसकी जानकारी कराएंगे। वैसे चिकित्सक ने बुखार के साथ अन्य कोई परेशानी होने पर ही मरीज को बेहतरी के लिए ही रेफर किया होगा। —डॉ. अशोक कुमार महिला सीएमएस, मेडिकल कॉलेज, एटा