बारिश का घरों में घुसा नाले का गंदा पानी आक्रोशित लोगों ने 30 मिनट ठप किया फर्रुखाबाद–फतेहगढ़ मार्ग
बारिश का घरों में घुसा नाले का गंदा पानी आक्रोशित लोगों ने 30 मिनट ठप किया
फर्रुखाबाद–फतेहगढ़ मार्ग फर्रुखाबाद। शहर में मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोल दी। मोहल्ला नेकपुर कला (एसएआर कोल्ड स्टोर वाली गली) में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई, जहां नाले का गंदा पानी करीब दो दर्जन घरों में घुस गया। इससे आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने फर्रुखाबाद–फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने ई-रिक्शा और अन्य वाहनों को सड़क पर खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब 30 मिनट तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। प्रदर्शन में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही, जिन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय निवासियों ने जलभराव के लिए नाले के गलत निर्माण को जिम्मेदार ठहराया।
सभासद के भतीजे अरुण त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि मेन रोड से मसैनी चौराहा तक बने नाले में गंभीर तकनीकी खामियां हैं और निर्माण में लाखों रुपये का घपला किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आईजीआरएस पर की गई शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है। एडवोकेट श्याम सुंदर शुक्ला ने बताया कि नाले का पानी निकासी के बजाय सड़क और घरों में भर रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जलभराव से प्रभावित लोगों का कहना है कि हालात बेहद खराब हैं। गुड्डी देवी ने बताया कि घर और सड़क दोनों जगह पानी भरा है, जिससे पूरी रात सोना मुश्किल हो गया। वहीं शिवानी ने बताया कि रात में घर में पानी घुस गया था, सुबह कमरों से पानी निकाला गया, लेकिन आंगन अब भी जलमग्न है। लोगों ने गंदे पानी में बच्चों के गिरने से दुर्घटना की आशंका भी जताई। जाम की सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के समझाने के बाद करीब 30 मिनट बाद जाम खुल सका। नगर पालिका के ईओ विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही जलभराव वाले इलाके में मशीनें और दो टैंकर भेजे गए हैं। हालांकि स्थानीय निवासी शिव चौहान का कहना है कि सड़क पर घुटनों तक भरे पानी के कारण निकासी कार्य में परेशानी हो रही है।