एटा पुलिस ने 25 हजार का इनमिया वांछित गौ तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

Jul 10, 2023 - 08:50
Jul 10, 2023 - 10:05
 0  129
एटा पुलिस ने  25 हजार का इनमिया वांछित गौ तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार
Follow:

एटा– जनपदीय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई गोकशी की दो घटनाओं में वांछित 25000 रुपए का इनामिया मुख्य अभियुक्त शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

दिनांक 10.07.2023 को थाना कोतवाली देहात तथा इंटेलिजेंस विंग टीम को जावड़ा नहर पर ग्राम कमसान के पास चैकिंग के दौरान समय करीब 3.32 बजे एक पैशन मोटर साइकिल (बिना नम्बर) की पर पिलुआ की तरफ से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवारों द्वारा भागने का प्रयास किया गया तथा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त मोहसिन पुत्र अब्दुल हाकिम निवासी कोटपूर्वी कुरैशियान सेल्टर हाउस हाउस थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल पता सुभाष मौजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली उम्र करीब 28 वर्ष घायल हो गया जिसको समय करीब प्रातः 04:00 बजे गिरफ्तार किया गया है  तथा एक बदमाश  अरमान पुत्र बदलू निवासी नदरई थाना कासगंज जनपद कासगंज  अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ मौके से भाग निकला।

अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग में थाना कोतवाली देहात में तैनात मुख्य आरक्षी समय सिंह पीएनओ 982490745 घायल हो गए। घायल मुख्य आरक्षी तथा घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। *अभियुक्त की जामातलाशी तथा मौके से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस (नाल में फस हुआ), 02 खोखा कारतूस 315 बोर मौके से, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटर साइकिल, चाकू, छुरी, रस्सी बरामद हुई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ जनपद में दिनांक 01/02.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पवास तथा दिनांक 02/03.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखमीपुर में गोकशी की दो घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त मोहसिन उक्त घटनाओं का मुख्य आरोपी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में संबंधित जनपदों से अन्य जानकारी की जा रही है। प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 1. मोहसिन पुत्र अब्दुल हाकिम निवासी कोटपूर्वी कुरैशियान सेल्टर हाउस हाउस थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल पता सुभाष मौजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली, उम्र करीब 28 वर्ष फरार अभियुक्त का नाम

 1.अरमान पुत्र बदलू निवासी नदरई थाना कासगंज जनपद कासगंज बरामदगी- 1. 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर। 2. 03 खोखा कारतूस 315 बोर। 5. 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर। 6. 01 मोटर साइकिल 7. 01चाकू 8. 01 छुरी 9. रस्सी गिरफ्तार करने वाली टीम 1. प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात मय टीम 2. प्रभारी निरीक्षक इंटेलिजेंस विंग मय टीम।