Kasganj news दमकल विभाग की गाडियों को अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, कासगंज से एस पी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना ।

Apr 14, 2025 - 19:15
 0  0
Kasganj news दमकल विभाग की गाडियों को अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, कासगंज से एस पी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना ।

सेवा सुरक्षा सप्ताह के अर्न्तगत अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा दमकल विभाग की गाडियों को अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, कासगंज से हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना ।

अवगत कराना है कि अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा अग्निशमन सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक ‘अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2025 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, कासगंज से दमकल विभाग की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दमकल कर्मीयों द्वारा इस दौरान आमजन को आग की घटनाओं से बचने के लिए जागरूक करते हुए लोगों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाएगी । अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा जन-जागरण हेतु एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें" की थीम पर नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इन कार्यक्रमों के तहत आग लगने की स्थिति में रोकथाम की व्यवस्था, सुरक्षित एवं पर्याप्त पलायन मार्ग की व्यवस्था, दमकल विभाग को घटनास्थल तक पहुंचनें के लिए पर्याप्त मार्ग की व्यवस्था, अग्नि दुर्घटनाओं की स्थिति में जीवित रहने के उपाय, बहुमंजिले भवनों में अग्नि सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था तथा उपयोग की विधि, पटाखों/आतिशबाजी से सावधानी आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा । इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश कुमार तिवारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । अग्नि दुर्घटना की आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, कासगंज द्वारा जारी विभिन्न टेलीफोन नम्बरों—112/101, 9258153706, 9454418500, 9454418501, 9454418498, 9258153730, 9454417386 पर कॉल करें ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो