Kasganj news: मण्डल में वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्य के अनुरूप की जा रही तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन

Jul 14, 2023 - 20:23
Jul 15, 2023 - 18:38
 0  19
Kasganj news: मण्डल में वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्य के अनुरूप की जा रही तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन
Follow:
  • मण्डलायुक्त ने वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप की जा रही तैयारियों का लिया जायजा* 
  • मण्डल में 22 जुलाई को 10271961 एवं 15 अगस्त को 1892799 पौधे रापित किये जाने का लक्ष्य
  •  मण्डलायुक्त ने गड्ढ़ा खुदान का भौतिक सत्यापन कराने के दिये निर्देश
  • वृक्षारोपण में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए बनाया जाए जन-आन्दोलन
  • अधिकारी वृक्षारोपण को शासकीय कार्य न मानते हुए व्यक्तिगत रूचि लेकर कराएं पौधरोपण
  • प्रदेश में पिछले 05 वर्ष में 91 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र में हुई वृद्धि

अव्यवस्थाओं से बचने के लिए सम्बन्धित विभाग जल्द से जल्द करें पौध उठान

अलीगढ़ : (सू0वि0) मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में मण्डल में वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्य के अनुरूप की जा रही तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने बताया कि पूरे प्रदेश में 22 जुलाई को 30 करोड़ एवं 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे रोपे जाने हैं, जिसके क्रम में मण्डल में क्रमशः 10271961 एवं 1892799 पौधे रापित किये जाएंगे।

प्रदेश में विगत 05 वर्ष में 91 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र की जानकारी पर हर्ष प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम सभी द्वारा किये गये सार्थक पहल का ही यह परिणाम है। उन्होंने जनपदवार पौधरोपण के लिए आवंटित लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को क्रमशः जनपद अलीगढ़ में 3720948 एवं 685652, एटा में 2285124 एवं 421076, हाथरस में 1981104 एवं 365056, कासगंज में 2284785 एवं 421015 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य है।

बैठक में गड्ढ़ा खुदान का लक्ष्य 30 जून तक पूर्ण करने की जानकारी दी गयी जबकि भौतिक सत्यापन नहीं होना पाया गया। इस पर मण्डलायुक्त ने भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि पौधरोपण के दौरान हर घण्टे की सूचना वन विभाग मुख्यालय को देने के साथ ही वृक्षारोपण में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालयाध्यक्ष एवं कर्मचारी कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाए एवं जन सामान्य को प्रेरित करते हुए इसे जन-आन्दोलन बनाया जाए। सभी विभाग आगे आकर पौधा रोपित करें, इसे शासकीय कार्य न मानते हुए खुद का कार्य मानें और व्यक्तिगत रूचि लेकर पौधरोपण कराएं। वन संरक्षक अलीगढ़ वृत्त राकेश चन्द्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 05 वर्ष में 91 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र में वृद्धि होना दर्शाता है कि हमारी मेहनत सफल हो रही है। लगाए गये पौधों की अच्छे से देखभाल अवश्य करें।

प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 18 पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पौधरोपण में शिक्षण संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने पौध उठान न करने सभी विभागीय अधिकारियों से आव्हान किया कि जल्द से जल्द पौधों का उठान कर लिया जाए ताकि वृक्षारोपण वाले दिन अव्यवस्थाओं से बचा जा सके। बैठक में मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो