नगला प्रेमी हत्याकांड: जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पीड़ित बच्चों से की मुलाकात, सरकारी योजनाओं से मदद का दिया आश्वासन

Jan 21, 2026 - 22:18
 0  19
नगला प्रेमी हत्याकांड: जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पीड़ित बच्चों से की मुलाकात, सरकारी योजनाओं से मदद का दिया आश्वासन

नगला प्रेमी हत्याकांड: जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पीड़ित बच्चों से की मुलाकात, सरकारी योजनाओं से मदद का दिया आश्वासन

नगला प्रेमी हत्याकांड के बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार के बच्चों के पुनर्वास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने मंगलवार (21 जनवरी 2026) को अपनी टीम के साथ सुनहरी नगर फेस-2 स्थित नगला प्रेमी घटनास्थल का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि इसी स्थान पर कमल सिंह पुत्र गंगा सिंह शाक्य ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों—माता, पिता, पत्नी और पुत्री—की निर्मम हत्या कर दी थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। निरीक्षण के दौरान घर पर ताला लगा मिला। इसके बाद टीम ने पड़ोसी तुरसुमपाल सिंह से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी दौरान मृतका की पुत्री लक्ष्मी (25) अपने फूफा बालिस्टर सिंह (निवासी अलीगंज रोड) के साथ मौके पर पहुँची और अधिकारियों से बातचीत की।

जानकारी में सामने आया कि आरोपी का 9 वर्षीय पुत्र देवांश वर्तमान में अपने फूफा के घर पर सुरक्षित है। वहीं, लक्ष्मी ने भी अपनी बुआ व फूफा के साथ रहने की इच्छा जताई। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि बच्चों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि देवांश को बाल सेवा योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़कर उसकी शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा। चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ज्योति शर्मा ने लक्ष्मी को आवश्यक दस्तावेज एकत्र कराने में सहयोग का आश्वासन दिया, ताकि योजनाओं का लाभ शीघ्र मिल सके। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष आनंद पांडे, चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर सूर्यप्रताप सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।