विकास भवन के शताक्षी सभागार में किसान दिवस आयोजित
विकास भवन के शताक्षी सभागार में किसान दिवस आयोजित।
एटा । जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशन में जनपद एटा में मुख्य अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन के शताक्षी सभागार में आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को शासन की मंशानुसार किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कृषकों की समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर ही निस्तारण कराया गया इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों को उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करने फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाने तथा मृदा स्वास्थ्य के सुधार के संबंध में अपील की गई मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग जो खेती किसानी से जुड़े हैं अपनी योजनाओं का समय-समय पर विभिन्न अवसरों पर कृषकों को अवगत कराये साथ ही प्रत्येक किसान दिवस में विभागों द्वारा जनपद में कृषि और उससे संबंधित क्षेत्र में होने वाले विशेष कार्यों का भी विवरण प्रस्तुत करें जिससे कि किसानों को कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त हो फसल बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोम्पो प्राइवेट लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि वह गैर ऋणी कृषकों को फसल बीमा करने हेतु प्रेरित करें उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया कि खुरपका मुंहपका बीमारी के संबंध में सातवें चरण का टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया है ।
सभी कृषक भाई अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कारण ताकि इस बीमारी से जनपद को निजात मिल सके जो भी पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम गांव में जाए उनका पूरा सहयोग करें किसान दिवस के अवसर पर जनपद के प्रगतिशील कृषक एफ पी ओ जिला उद्यान अधिकारी सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि,ज्येष्ठ विपणन निरीक्षक इत्यादि अधिकारी उपस्थित रहे।