एसओजी/सर्विलांस टीम/थाना कम्पिल के सयुंक्त कार्यवाही में गांजा तस्कर किए गिरफ्तार

Jan 23, 2026 - 10:22
 0  5
एसओजी/सर्विलांस टीम/थाना कम्पिल  के सयुंक्त कार्यवाही में गांजा तस्कर किए गिरफ्तार

एसओजी/सर्विलांस टीम/थाना कम्पिल के सयुंक्त कार्यवाही में गांजा तस्कर किए गिरफ्तार

कांपिल/फर्रुखाबाद। कंपिल कटिया रेलवे स्टेशन के पास से उड़ीसा से गांजा लेकर आए दो भाइयों सहित तीन तस्कर पुलिस ने किए गिरफ्तार अभियुक्तगण अंकित शुक्ला उर्फ शंशाक पुत्र सूर्यप्रकाश निवासी नरकसा अम्बेडकर नगर थाना कादरीगेट जनपद फतेहगढ़। आयुष पुत्र सूर्यप्रकाश निवासी नरकसा अम्बेडकर नगर थाना कादरीगेट जनपद फतेहगढ़। ओमजी पुत्र नन्हें कठेरिया निवासी नारायणपुर थाना मऊदरवाजा को पुलिस द्यारा गिरफ्तार किया गया जमा तलासी लेने पर अभियुक्तगण के पास से 54 किलो नाजायज गांजा मिला जिसकी लगभग कीमत करीब 12 लाख 50 हजार रूपये है। गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।