Kasganj news कासगंज पुलिस लाइन्स में बन रही दर्शक दीर्घा का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी प्रणय सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कासगंज पुलिस लाइन्स में बन रही दर्शक दीर्घा का किया निरीक्षण
कासगंज: जिलाधिकारी प्रणय सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कासगंज पुलिस लाइन्स में बन रही दर्शक दीर्घा का किया निरीक्षण सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण एवं समयअवधि में कार्य पूर्ण करने के दिये आवश्यक निर्देश।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि दर्शकों की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समवबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जायें। दीर्घा में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।