Kasganj news : कासगंज अटेवा ने मासिक बैठक कर किया कार्यकारणी विस्तार

Jul 15, 2023 - 16:53
Jul 15, 2023 - 18:37
 0  16
Kasganj news : कासगंज अटेवा ने मासिक बैठक कर किया कार्यकारणी विस्तार
Follow:

कासगंज- अटेवा कासगंज की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय नवाब तरौरा सोरों गेट पर आयोजित हुई ।जिसमें सदस्यता अभियान, घण्टी बजाओ (1 अगस्त से 9 अगस्त 2023) कार्यक्रम ,महिला सम्मेलन 30 जुलाई 2023 ,पेंशन शंखनाद रैली दिल्ली 1 अक्टूबर, और पेंशन आंदोलन में सोशल मीडिया का प्रयोग आदि पर चर्चा हुई।

आज की मीटिंग में कुछ नए साथियों को टीम में शामिल किया गया। आज टीम में शामिल होने बाले साथी प्रमोद कुमार वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष,गवेन्द्र सिंह सोलंकी जिला संयुक्त मंत्री, आमोद कुमार जिला संयुक्त मंत्री, सुधीर कुमार रावत जिला प्रचार मंत्री,जरनैल सिंह ब्लॉक संरक्षक सहावर,का पद दिया गया।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और पेंशन आंदोलन पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की प्रतिवद्धता दोहराई।कार्यक्रम में राधा प्यारी रावत, सुमन कुरील विनीता यादव, हेमलता ,योगेश यादव जिलाध्यक्ष ,मलिखान सिंह पाल महामंत्री, उमेश दीक्षित,देवेंद्र कुमार, एवं अन्य पेंशन विहीन उपस्थित रहे

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो