कासगंज खबर अमांपुर पुलिस द्वारा 01 महिला सहित 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।*

Jul 19, 2023 - 18:13
Jul 19, 2023 - 19:34
 0  130
कासगंज खबर अमांपुर पुलिस द्वारा 01 महिला सहित 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।*
Follow:

अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 महिला सहित 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 18.07.2023 को क्षेत्राधिकारी सहावर के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 184/23 धारा 306 भादवि में वांछित 02 अभियुक्तगण 1. श्रीमती रामवती पुत्री बाबूराम पत्नी कल्याण सिंह निवासी ग्राम हाजीपुर थाना सहावर जनपद कासगंज 2. राजेश पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम भीमलौर थाना आँवला जनपद बरेली को कासगंज बस स्टैण्ड से समय करीब 20.00 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण –* • श्रीमती रामवती पुत्री बाबूराम पत्नी कल्याण सिंह निवासी ग्राम हाजीपुर थाना सहावर जनपद कासगंज । • राजेश पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम भीमलौर थाना आँवला जनपद बरेली । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-* • मु0अ0स0 184/23 धारा 306 भादवि ।

पुलिस टीम –

• प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 

• उ0नि0 रवीन्द्र सिंह चाहर थाना अमांपुर जनपद कासगंज । • का0 703 अमित कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज । • म0का0 836 कविता थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो