रेलवे रोड निर्माण कार्य शुरू, वत्सला व मनोज अग्रवाल ने किया पूजन

Jan 23, 2026 - 09:09
 0  1
रेलवे रोड निर्माण कार्य शुरू, वत्सला व मनोज अग्रवाल ने किया पूजन

रेलवे रोड निर्माण कार्य शुरू, वत्सला व मनोज अग्रवाल ने किया पूजन

रिपोर्ट: संजीव सक्सेना

फर्रुखाबाद। नगर के बहुप्रतीक्षित रेलवे रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार रात विधिवत पूजन के साथ किया गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। रेलवे रोड पर लगाए गए निर्माण मानक बोर्ड के पास पहले पुजारी द्वारा पूजा कराई गई, इसके बाद श्रीमती वत्सला अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल ने पूजन किया। इस अवसर पर श्रीमती वत्सला अग्रवाल और मनोज अग्रवाल का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। महिलाओं ने श्रीमती अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट किए, वहीं व्यापारी नेता कन्हैया शुक्ला ने मनोज अग्रवाल का पुष्प देकर अभिनंदन किया। पूजन के दौरान मनोज अग्रवाल कुछ दूरी पर खड़े थे, जिन्हें बुलाए जाने के बाद उन्होंने पूजा में भाग लिया।

इसके पश्चात बुजुर्ग व्यापारी रविन्द्र गुप्ता से जेसीबी के सामने नारियल फुड़वाया गया। मानक बोर्ड के समीप लगे ट्रांसफार्मर पर जाल न हटे होने पर मनोज अग्रवाल ने नाराजगी जताई और ठेकेदार अनुराग मिश्रा को मौके पर बुलाया। ठेकेदार द्वारा तत्काल जाल हटवाया गया तथा ट्रांसफार्मर के पास लगे मीटर को भी हटाए जाने की बात कही गई। पूजन के बाद जेसीबी मशीन से फुटपाथ की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया। कार्यक्रम में व्यापारी नेता मनोज मिश्रा, कन्हैया शुक्ला, मुरलीधर, अनूप गुप्ता उर्फ अनु सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। रेलवे रोड पर सिंधी कॉलोनी के सामने, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नुक्कड़ एवं आइस फैक्ट्री के पास सड़क निर्माण से संबंधित मानक का बड़ा बोर्ड लगाया गया, जिसे फूल-मालाओं से सजाया गया। ठेकेदार अनुराग मिश्रा ने बताया कि पहले सड़क के पूर्वी हिस्से एवं मानक बोर्ड के पास से प्रतिदिन तीन मीटर फुटपाथ खोदा जाएगा। खुदाई के बाद गिट्टी डालकर रोलर से जमीन को मजबूत किया जाएगा। पल्ला बाजार तक फुटपाथ निर्माण के बाद इसी प्रकार पश्चिमी हिस्से और रेलवे स्टेशन तक कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फुटपाथ निर्माण पूरा होने के बाद ही मुख्य सड़क को तोड़ा जाएगा, जिससे दुकानदारों और राहगीरों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।