Kasganj News: व्यवस्था से भरोसा उठने पर युवती ने उठाया कदम
एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता ने सिस्टम से भरोसा उठने पर आत्मदाह जैसे खतरनाक कदम को चुना
गंजडुंडवारा(कासगंज)। थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता ने सिस्टम से भरोसा उठने पर आत्मदाह जैसे खतरनाक कदम को चुना। मृत युवती के पिता ने बताया कि बीते 6 जून को बेटी के संग हुई घटना की सूचना पुलिस को दिया था। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी खुले आम घुमते रहे, साथ ही युवती को ताने कसते रहे। इससे युवती काफी आहत थी। पिता के अनुसार उसके द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस सिर्फ जांच करने की खाना पूर्ति करती रही। पुलिस युवती से उसका बयान नोट की। लेकिन कार्रवाई के बाबत पूछे जाने पर कोई सार्थक उत्तर पुलिस की तरफ से नहीं मिला। पुलिस पुरानी रंजिश की पृष्ठभूमि के कारण पिता और दुष्कर्म की शिकार युवती के बयानों पर भरोसा नहीं की। जबकि मारपीट का मामला पहले से दर्ज था। पिता और पीड़िता को पुलिस की कार्रवाई की प्रतिक्षा थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। तब उसने आत्मदाह करने का फैसला किया। शुक्रवार की रात हुई घटना को लेकर पिता ने पुलिस को दोषी ठहराया है। जब पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तब युवती काफी परेशान रहने लगी। मानसिक यातना सहते सहते युवती की तबीयत भी खराब हो गई थी। अंत में उसने इस हौलनाक कदम को उठाने का निर्णय लिया।