Kasganj news : अमांपुर पुलिस द्वारा घर से लापता हुए बच्चे को बरामद कर परिजनों को सकुशल किया सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में आपरेशन मुस्कान के तहत थाना अमांपुर पुलिस द्वारा घर से लापता हुए बच्चे को बरामद कर परिजनों को सकुशल किया सुपुर्द, बच्चे को देख परिजनों के खिले चेहरे ।
घटनाक्रम – कृपया अवगत कराना है कि वादिया श्रीमती विमला देवी पत्नी स्व0 श्री अरब सिंह चौहान नि0 मोहनपुर रोड महाराणा प्रताप नगर अमांपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज द्वारा थाना अमांपुर सूचना दी कि दिनांक 14.07.2023 समय 04 बजे शाम वादिया की लड़की नीलम पत्नी मनीष निवासी शेरपुर का पुत्र हर्षित राघव उम्र करीब 8 वर्ष अचानक घर से लापता हो गया । जिसके सम्बन्ध में वादिया की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 182/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी ।
कार्यवाही –
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में हर्षित राघव उपरोक्त की बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी सहावर श्री राजू निषाद के नेतृत्व में आज दिनांक 15.07.2023 को थाना अमांपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फूटेज आदि की मदद से गुम हुए बच्चे हर्षित राघव पुत्र मनीष नि0 शेरपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज उम्र 08 वर्ष को ग्राम शेरपुर में बने मन्दिर के पास से समय करीब 15.30 बजे बरामद किया गया । बरामद हुए बच्चे हर्षित राघव उपरोक्त को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
• हर्षित राघव उपरोक्त अपनी नानी श्रीमती विमला देवी उपरोक्त के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था ।
पुलिस टीम –
प्र0नि0 उमेश कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज मय टीम ।