मैने भी मतदान किया: देवेन्द्र लोधी एडवोकेट
मैने भी मतदान किया: देवेन्द्र लोधी एडवोकेट
एटा, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का दूसरे चरण का मतदान आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ ही एटा में भी प्रथम दिन अधिवक्ता वोटरों बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मतदान जजी के सैंट्रल हाल में न्यायिक पीठासीन अधिकारियों की देखरेख में बड़े ही शालीनता के साथ संपन्न कराया गया। वोट डालने का युवा अधिवक्ताओं में काफी जोश दिखा। युवा अधिवक्ताओं में देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट मतदान करके निकले और उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाग लिया है इससे वे बहुत खुश है। उन्होंने यह भी बताया कि जजी के सेंट्रल हॉल में न्यायिक पीठासीन अधिकारियों की शांति पूर्व मतदान कराने की व्यवस्था बहुत सुलभ और शांतप्रिय हैं।
बुजुर्ग अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था भी सेंट्रल हॉल में न्यायिक पीठासीन अधिकारियों ने कर रखी है। सीनियर अधिवक्ताओं ने मांग की है कि सीओपी चेकिंग काउंटर 3=3 लगाने चाहिए, जिससे अधिवक्ताओं को देर तक खड़ा न होना पड़े। अंत में युवा अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट ने कहा कि कल भी वोटिंग होगी। इसलिए सभी अधिवक्ताओं को इस मतदान पर्व में भाग लेना चाहिए।