Kasganj news सहावर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही, je की तानाशाही

Jul 16, 2023 - 23:00
Jul 17, 2023 - 05:23
 0  48
Kasganj news सहावर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही, je की  तानाशाही
Follow:

सहावर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही, जेई की तानाशाही खबर जनपद कासगंज की सहावर की है जहां विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई आपको बताते चलें सहावर विधुत उप केंद्र से लगा गांव इतवारपुर है जहां पर विपन कुमार पत्रकार के घर पर 8 दिन से विद्युत सप्लाई नहीं पहुंच रही है।

जिसकी शिकायत विपिन के पिता ने विद्युत उप केंद्र सहावर पर की लेकिन शिकायत के बाद भी लाइनमैन लाइन को जोड़ने नहीं आया आपको बताते चलें के जेई सहावर के पास कई बार फोन लगाया आज तक फोन अटेंड नहीं किया गया और कारण बस फोन अटेंड कर भी लिया तो धमकी देते हैं कि जो करना है वह करो लाइनमैन जेई की सह पर विधुत लाइन जोड़ने जाता हैं और रुपये की मांग करता हैं लाइनमैन वीरेश व यशबीर की रुपए मांगता है लगातार माग बढ़ रही हैं।

यही बजह हैं कि 8 दिन से तपन भरी भीषण गर्मी में विपन के परिवार व सटे हुए कुछ ग्रामीणों का जीना दुश्वार है। 

अगर विधुत विभाग का यही रवैया रहा तो मैं कुछ ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर रहूँगा।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो