Etah News : दहेज हत्या की घटना में फरार अभियुक्त हरियाणा से गिरफ्तार

एटा । थाना निधौली कलां पुलिस को मिली सफलता, थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा दहेज हत्या की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ़्तार।
●घटना का विवरण:- दिनांक 18.03.2025 को वादी श्री दीपक कुमार पुत्र स्व0 जन्टपाल सिंह निवासी नगला बन्दी थाना निधौली कलां जनपद एटा द्वारा थाना निधौली कलां पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि दिनांक 17.03.2025 को वादी की बहन को उसके ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना निधौली कलां पर मु0अ0सं0 49/2025 धारा 80(2)/85 बी0एन0एस0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 पंजीकृत किया गया।
● गिरफ्तारी का विवरण- दिनाँक 12.04.25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त हरिकेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम मदनपुर थाना निधौली कलां जिला एटा उम्र करीब 26 वर्ष को समय 13.28 बजे थाना सदर जिला बहादुगढ हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
● गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता - 1.हरिकेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम मदनपुर थाना निधौली कलां जिला एटा।