2 बैंक मैनेजर 2 दरोगा से शादी करने वाली करोड़ों की ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
2 बैंक मैनेजर 2 दरोगा से शादी करने वाली करोड़ों की ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2 बैंक मैनेजरों व 2 दरोगाओ से शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन को कानपुर पुलिस ने दरोगा आदित्य कुमार की शिकायत पर दर्ज एफआईआर पर विवेचना में सत्यता की पुष्टि के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है मेरठ की रहने वाली दिव्याशी राठौर नाम की करोडपति दुल्हन ने 12 लोगो को फसाया, उनमें से 4 लोगों से शादी की पहले 2 बैंक मैनेजर और फिर 2 पुलिस के सब इंस्पेक्टर लुटेरी दुल्हन के खातों में 8 करोड रुपए मिले हैं जो कि उसने सरकारी सेवा के अधिकारियों व लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर और फिर उन पर बलात्कार के रेप के झूठे केस दर्ज कराकर वसूल किए थे ।
पहले इसने दो बैंक मैनेजर से शादी की फिर उनको रेप के केस में फंसा कर मुकदमा दर्ज करा कर कोर्ट में बयान बदलने के एवज में करोड़ों रुपए वसूले उसके उपरांत इसने पुलिस के दो दरोगाओं से शादी की और उनके ऊपर भी रेप का केस दर्ज करा दिया दिव्यांशी शक्ल से खूबसूरत थी और अपनी खूबसूरती का लाभ उठाकर अधिकारियों से दोस्ती करती थी फिर उनको अपने प्रेम के जाल में फंसा कर और रेप के मुकद्दमा दर्ज कराकर तथा धमकी देकर ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपए वसूलती थी। दिवयांशी जिसका मकसद शादी के जाल में लोगो को फसाकर रुपए ऐठना ही है इस लुटेरी दुल्हन को कानपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, दुलहन दिव्यांसी ने 2 बैंक मैनेजर समेत 12 से अधिक लोगों को जाल मे फसाकर रकम ऐंठी थी, वो अपने प्यार के जाल में फसाकर रिलेशन बनाती फिर रेप का केस दर्ज करा कर उनसे रकम ऐंठती थी दिव्यंसी पर शिकंजा तब कसा जब कानपुर के ग्वालटोली में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने उसकी शिकायत की इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
लंबी जांच प्रक्रिया से दिव्यांशी के कारनामे पुलिस की जांच में सामने आए और पुलिस ने सभी सबूतों को एकत्रित करके दिव्यांशी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना उन युवा पुलिस अधिकारियों के लिए एक सबक है और एक संदेश है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव खूबसूरत लड़कियों के जाल में फंस जाते हैं।