Etah News : शासन की मंशानुसार जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
Etah News : शासन की मंशानुसार जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
एटा । शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों—एटा सदर, जलेसर एवं अलीगंज—में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने तहसील एटा सदर में जनसमस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों का प्रभावी निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की हीला-हवाली या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निस्तारण की गुणवत्ता एवं शिकायतकर्ता की संतुष्टि अनिवार्य है, जिसकी शासन स्तर से फीडबैक भी लिया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी प्रार्थनापत्र निर्धारित समयावधि से अधिक लंबित न रहे। डीएम ने लेखपाल, बीट सिपाही एवं पंचायत सचिवों को नियमित रूप से गांवों का भ्रमण कर स्थानीय समस्याओं का गांव स्तर पर ही समाधान करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। साथ ही नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में स्थापित गौ-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, स्वच्छता बनाए रखने, ताजा पानी, अलाव एवं सूखे स्थान की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने केंद्र सरकार की नेडा विभाग द्वारा संचालित **प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना** से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान करते हुए ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में योगदान देने की बात कही।
शिकायतों का विवरण: तहसील एटा सदर: कुल 20 शिकायतें प्राप्त, 3 का मौके पर निस्तारण। * तहसील जलेसर: एडीएम (वित्त एवं राजस्व) लालता प्रसाद शाक्य की अध्यक्षता में कुल 9 शिकायतें प्राप्त, 2 का निस्तारण। * तहसील अलीगंज: एडीएम (प्रशासन) सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में कुल 10 शिकायतें प्राप्त। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह, पीडी डीआरडीए सुरेंद्र कुमार गुप्त, सीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम सदर विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, नायब तहसीलदार सुशील कुमार सहित समस्त जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।