तीन दिवसीय प्रयागराज सोरांव महोत्सव 14 नवंबर से शुरू
तीन दिवसीय प्रयागराज सोरांव महोत्सव 14 नवंबर से शुरू
प्रयागराज। उप्र विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति एवं एमएलसी डॉ. सुरेन्द्र चौधरी के संयोजन में तीन दिवसीय *प्रयागराज सोरांव महोत्सव* का शुभारंभ 14 नवंबर को होगा। यह आयोजन 14 से 16 नवंबर 2025 तक मेवा लाल मैदान, सोरांव, प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक महोत्सव में भाग लेंगे। इसके साथ ही एनडीए गठबंधन के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक दीपक पटेल, महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, एमएलसी डॉ. के.पी. श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह भी भाग लेंगे। मुख्य संयोजक डॉ. सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि सोरांव महोत्सव सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और आनंद का प्रतीक होगा। इसका उद्देश्य परंपराओं का संरक्षण करते हुए स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
महोत्सव में भारतवर्ष की गौरवमयी संस्कृति, कला, संगीत, नृत्य और लोक जीवन की छटा देखने को मिलेगी। डॉ. चौधरी के प्रतिनिधि जितेन्द्र गौड़ ने बताया कि इस भव्य आयोजन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, अमरोहा, बागपत, हाथरस, हापुड़, बदायूं, मुजफ्फरनगर और बरेली सहित विभिन्न जनपदों से सैकड़ों कार्यकर्ता प्रयागराज पहुंचेंगे।