Etah News : उर्वरक वितरण को लेकर औचक निरीक्षण, किसानों से धैर्य रखने की अपील
Etah News : उर्वरक वितरण को लेकर औचक निरीक्षण, किसानों से धैर्य रखने की अपील
एटा शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में किसानों को उर्वरक की उपलब्धता पूर्ण पारदर्शिता एवं सुगमता से सुनिश्चित कराने हेतु संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद जीवन प्रकाश एवं जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह द्वारा सहकारी समितियों एवं निजी बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमएस अलीगंज चुंगी, क्रय-विक्रय केंद्र कृभको शीतलपुर, इफको मंडी समिति तथा केंद्रीय थोक उपभोक्ता मंडी समिति एटा में किसानों को टोकन के माध्यम से लाइन लगवाकर यूरिया उर्वरक का सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी वितरण कराया जाता पाया गया। इसके उपरांत अधिकारियों द्वारा आईएफएफडीसी शिकोहाबाद रोड एटा, राजपूत ट्रेडर्स कासगंज रोड, नीलू ट्रेडर्स निधौली कला रोड तथा जगदीश ट्रेडर्स अरूणा नगर एटा का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बताई गई। वर्तमान में 16,758.154 मीट्रिक टन यूरिया, 13,735.65 मीट्रिक टन डीएपी तथा 5,667.59 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। संयुक्त कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी ने किसान भाइयों से अपील की कि आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक की खरीद करें। जनपद में नियमित रूप से रैक आ रही है, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही उर्वरकों का प्रयोग संस्तुत मात्रा के आधार पर ही करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसान सरसों, आलू एवं गेहूं की फसलों में टॉप ड्रेसिंग के लिए ही यूरिया का उपयोग करें। जिला कृषि अधिकारी को जनपद में उर्वरक वितरण पर सघन निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। सभी समितियों के सचिवों एवं विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसानों को खतौनी एवं आधार कार्ड के आधार पर ही उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सभी विक्रेता अपनी दुकानों पर रेट सूची, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर प्रदर्शित रखें तथा पॉश मशीन से निकलने वाली पर्ची किसानों को अनिवार्य रूप से दें। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कोई विक्रेता या समिति सचिव नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।