Etah News : कोहरे में सुरक्षित यात्रा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जागरूकता अभियान
Etah News : कोहरे में सुरक्षित यात्रा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जागरूकता अभियान
एटा । कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मलावन टोल प्लाजा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को विशेष जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यह अभियान परिवहन विभाग, एनएचएआई, टोल प्लाजा प्रशासन एवं परियोजना प्रबंधन के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। अभियान के दौरान हाईवे पेट्रोलिंग वैन में लगे साउंड सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को लगातार अनाउंसमेंट कर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक किया गया। चालकों से अपील की गई कि कोहरे के समय धीमी गति से वाहन चलाएं, ओवरटेक न करें, सड़क पर वाहन खड़ा न करें, अपनी लेन में चलें तथा डिपर का प्रयोग करते रहें।
इस मौके पर बड़ी संख्या में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, जिससे रात्रि एवं कोहरे के दौरान वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 172 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹2,16,000 का समन शुल्क वसूला गया। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि कोहरे के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें तथा यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।