इडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा (नेनो उर्वरक आधारित) कार्यशाला का आयोजन
एटा । इडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा (नेनो उर्वरक आधारित) कार्यशाला का आयोजन जिला सहकारी बैंक के सभागार में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्रामीण अंचल से पधारे सचिवों, प्रधानों, प्रगतिशील किसानों को इफको राज्य कार्यालय से आये डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने नैनो उर्वरक के तकनीकी के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नैनो उर्वरक प्राकृतिक अनुकूल खेती के लिए बहुत आवश्यक है क्योकि इससे वायु, मृदा एवं जल को किसी प्रकार का प्रदूषण नही होता एवं उत्पादन भी अधिक होता है।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि राष्ट्रहित में किसानो को नैनो उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए क्योकि नैनो उर्वरक के प्रयोग से सरकार पर उर्वरक सब्सिडी का भार कम हो गया है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने किसानो को अपने खेत पर नैनो उर्वरक का प्रदर्शनी लगाने का आह्वान किया।
जिससे किसान स्वयं नैनो उर्वरक की लाभ को देख सके। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रत्येंद्रपाल ने कहा कि राष्ट्रहित में नैनो उर्वरक को प्रत्येक किसानो के खेत तक लेकर जाना होगा, यह किसानो की लाभ को दुगना करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के किसान सम्मान निधि हस्तांतिरत कार्यक्रम, एवं विभिन्न योजनाओं के उदघाटन, शिलान्यास आदि के सजीव प्रसारण का अवलोकन भी कराया गया। कार्यशाला में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक मो. कामिल, जिला सहकारी बैंक के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अशोक वर्धन पाठक,इफको क्षेत्र प्रतिनिधि दीपक कुमार, अपर जिला सहकारी अधिकारी विमल कुमार एवं श्यामलाल मौर्या के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।