Kasganj news कलश यात्रा के साथ 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
कलश यात्रा के साथ 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
अमांपुर कस्बा में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के संरक्षण में कालेज रोड रोड पर स्थित बांके बिहारी गेस्ट हाऊस परिसर में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि महायज्ञ का शुभारंभ गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से हुआ। शनिवार को शुभारंभ के मौके पर बैडबाजों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा नगर में निकाली गई। जगह-जगह कलश शोभायात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा में कन्याएं एवं महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। भक्ति गीतों और मां गायत्री के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान रहा। शोभायात्रा भ्रमण के बाद शाम को महायज्ञ स्थल पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापना की गई। हरिद्वार से आए हुए संगीतकारों ने विभिन्न भजनों से श्रोताओं को भक्तिरस में डूबो दिया। इस मौके पर टोलीनायक सुरेंद्र नाथ वर्मा, सह टोलीनायक गोपाल मालवीय, गायक दीपक बघेल, बादक नरेंद्र सालाम, रामगोपाल मालवजी, उमेश यादव, सुरेंद्र पुजारी, मोहन लाल, रामा देवी, मीना चौहान, हरिदत्त पालीवाल, सुरेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, आकाश गुप्ता सरार्फ, सजीव माहेश्वरी, पंकज राठौर, पुष्पेंद्र आरएसएस, शेलू गुप्ता, डांस पंवन माथुर, संजू वर्मा, महाराज सिंह आदि मौजूद रहे।