सांसद खेल महोत्सव में सीपी इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता।

Dec 20, 2025 - 20:02
 0  0
सांसद खेल महोत्सव में सीपी इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता।

सांसद खेल महोत्सव में सीपी इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता।

फर्रुखाबाद। सांसद खेल महोत्सव में सीपी इंटरनेशनल स्कूल,फर्रुखाबाद के विधार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयो एवं खेल क्लबो की टीमों ने भाग लिया जहां कडे मुकाबलो के बीच सीपी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने अनुशासन,टीम भावना और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देकर उपविजेता का स्थान हासिल किया विधालय के प्रबन्धक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को इस सफलता पर बधाई दी निदेशक डॉ० मिथलेश अग्रवाल ने इसे विधार्थियों के सर्वांगीण विकास का परिणाम बताया।

उपनिदेशक अंजू राजे एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मती ज्योत्स्ना अग्रवाल ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा कि खैल गतिविधियां विधार्थियों में आत्मविश्वास,अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करती है।इस उपलब्धि में खैल प्रशिक्षक संजीव कुमार द्विवेदी एवं केके वाजपेई का महत्वपूर्ण योगदान रहा विधालय परिवार में भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की है।