कमिश्नर ने कोल तहसील में समाधान दिवस की प्रभावशीलता परखी, भूमि विवादों पर सख्त निर्देश
कमिश्नर ने कोल तहसील में समाधान दिवस की प्रभावशीलता परखी, भूमि विवादों पर सख्त निर्देश
अलीगढ़ । आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ संगीता सिंह ने कोल तहसील पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस की सार्थकता का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर किंशुक श्रीवास्तव एवं एसीएम मोहम्मद अमान ने पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को शिकायतकर्ताओं से फोन पर सत्यापित किया। समाधान दिवस में भूमि विवादों की संख्या अधिक रही। एक किसान की सहखातेदारों द्वारा खेती से रोके जाने की शिकायत पर आयुक्त ने धारा 24 के तहत मुकदमा दर्ज कर बंटवारे की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
नाली पर चकरोड डालने से सिंचाई बाधित होने, मजदूरी भुगतान न मिलने, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, प्लॉट पर कार्य न होने देने सहित अन्य शिकायतें भी सुनी गईं। एक जरूरतमंद बुजुर्ग महिला को आर्थिक सहायता प्रदान कर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। एसडीएम कोल महिमा राजपूत ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 55 शिकायतों में से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। कमिश्नर ने इस अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया गया।