Farrukhabad News : जीएसटी एसआईवी टीम का कंपिल रोड पर छापा, तंबाकू गोदाम में मचा हड़कंप
Farrukhabad News : जीएसटी एसआईवी टीम का कंपिल रोड पर छापा, तंबाकू गोदाम में मचा हड़कंप
कायमगंज/फर्रुखाबाद। इटावा जीएसटी एसआईवी के डिप्टी कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसी जितेंद्र कुमार ने टीम के साथ शुक्रवार दोपहर कंपिल रोड स्थित अंशुल रस्तोगी, कायमगंज टुबैको और जनता टुबैको फर्म पर छापा मारा। तीनों फर्म एक ही गोदाम में संचालित हो रही है। जीएसटी टीम ने गोदाम में मौजूद फर्मों के अभिलेखों की गहन जांच शुरू की और वहां रखे माल का भौतिक सत्यापन किया। इसके बाद अभिलेखों में दर्ज स्टॉक और मौके पर मिले माल का आपस में मिलान किया गया। जीएसटी अधिकारियों के पहुंचते ही तंबाकू सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले इस इलाके में हड़कंप मच गया। कई व्यापारी एक-दूसरे को फोन कर टीम की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे, जबकि कुछ गोदाम संचालकों ने आनन-फानन में अपने प्रतिष्ठानों पर ताले डाल दिए। जीएसटी एसआईवी इटावा के डिप्टी कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कंपिल रोड स्थित गोदाम में संचालित तीनों तंबाकू फर्मों के अभिलेखों की विस्तृत जांच की गई।
जांच के दौरान अभिलेखों में दर्ज स्टॉक की तुलना में मौके पर लगभग 50 लाख रुपये मूल्य का अतिरिक्त माल पाया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्राथमिक जांच पूरी कर ली गई है। तीनों फर्मों के स्वामियों को शनिवार को जीएसटी कार्यालय बुलाया गया है, जहां वे अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद अभिलेखीय जांच और नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।