Mainpuri News : सीडीओ नेहा बंधु ने किया कस्तूरबा गांधी स्कूल का औचक निरीक्षण

Dec 20, 2025 - 21:50
 0  23
Mainpuri News : सीडीओ नेहा बंधु ने किया कस्तूरबा गांधी स्कूल का औचक निरीक्षण

सीडीओ नेहा बंधु ने किया कस्तूरबा गांधी स्कूल का औचक निरीक्षण

मैनपुरी (अजय किशोर) मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने आज कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय, भोगॉव का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय मीना मंच के अन्तर्गत सेल्फ डिफेन्स का कार्यक्रम चल रहा था जिसकें ‘‘क्या लड़कियॉ घरो में सुरक्षित है’’ विषय पर चर्चा चल रही थी। उन्होने विद्यालय की छात्राओं से संवाद करते हुये उनके द्वारा भविष्य में किस क्षेत्र में जाना चाहती है के विन्दु पर छात्रा मानवी द्वारा पुलिस में, सजली द्वारा लेखिका, तरूणी द्वारा अध्यापक बनने, अमृता द्वारा आई.ए.एस. करने के साथ अन्य कई छात्राओं द्वारा आई.पी.एस, चिक्त्सिक, खिलाड़ी आदि बनने में अपनी रूचि प्रकट की। उन्होने छात्राआंे को अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।

 उन्होने छात्राओं से कहा कि डायरी में उनके द्वारा की गयी उपलब्धियों, उद्देश्यों तथा महत्वपूर्ण अनुस्मारकों को अंकित कर उनका समय-समय पर अवलोकन करने के साथ ही सामान्य ज्ञान, समाचार पत्रों आदि का नियमित अध्ययन करने की सलाह दी। सीडीओ ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया कि विद्यालय में वार्डन सुधा यादव के अतिरिक्त 4 फुलटाइम अध्यापक काजल, कंचन, नितिन, प्रीती तथा पार्ट टाइम कार्यरत 3 अध्यापक नीलम भदौरिया, अंजू तथा अजय प्रताप सिंह, लेखाकार, हैड रसोइया, चौकीदार, चपरासी, तथा 02 सहायक रसोईया के तैनात हैं, निरीक्षण के समय फुल टाइम टीचर नितिन अवकाश पर तथा लेखाकार अनुपस्थित पाये गये, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि लेखाकार विद्यालय में 02 दिन के लिए सम्बद्ध है आज उनका विद्यालय में कार्य दिवस नहीं है, जिस पर उन्होने लेखाकार के कार्य दिवस का आदेश प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया कि कक्षा-06 में पंजीकृत 35 छात्राओं के सापेक्ष 32, कक्षा-07 में पंजीकृत 33 छात्राओं के सापेक्ष 32 तथा कक्षा-08 में पंजीकृत 32 छात्राओं के सापेक्ष 27 छात्रायें तथा कक्षा-09 में पंजीकृत 30 छात्राओं के सापेक्ष 26 छात्रायें उपस्थित पायी गयीं, वार्डन, प्रधानाध्यापिका को छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, वार्डन सहित अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहा।