Etah News : पिलुआ पुलिस ने धान चोरी के तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार, मैक्स पिकअप व नकदी बरामद
पिलुआ पुलिस ने धान चोरी के तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार, मैक्स पिकअप व नकदी बरामद
एटा। जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिलुआ पुलिस ने ट्रक से धान की बोरियां चोरी करने की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप वाहन और 34,850 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निकट पर्यवेक्षण में की गई।
थाना पिलुआ में पंजीकृत मुकदमा संख्या 115/25 धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सौरभ उर्फ सोनू उर्फ जानू पुत्र नंदकिशोर (उम्र करीब 27 वर्ष), दिलीप पुत्र मुन्नालाल (उम्र करीब 24 वर्ष), दोनों निवासी शाहिपुर थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद तथा योगेश पुत्र कुंवरपाल (उम्र करीब 24 वर्ष) निवासी कस्बा व थाना पिलुआ जनपद एटा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने ट्रक में लदी धान की बोरियों को चोरी कर बेच दिया था, जिनसे प्राप्त रकम में से शेष 34,850 रुपये बरामद किए गए हैं। साथ ही चोरी में प्रयुक्त मैक्स पिकअप वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।