बरेली : कंप्यूटर ऑपरेटर व उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियाँ पूरी — एडीजी जोन ने दिए दिशा-निर्देश

Oct 24, 2025 - 21:42
 0  4
बरेली : कंप्यूटर ऑपरेटर व उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियाँ पूरी — एडीजी जोन ने दिए दिशा-निर्देश

बरेली : कंप्यूटर ऑपरेटर व उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियाँ पूरी — एडीजी जोन ने दिए दिशा-निर्देश

बरेली। आगामी **01 नवम्बर 2025** को आयोजित होने वाली *कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सीधी भर्ती की ऑफलाइन लिखित परीक्षा* तथा **02 नवम्बर 2025** को होने वाली *उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक एवं लेखा) सीधी भर्ती की ऑफलाइन लिखित परीक्षा* की तैयारियों को लेकर **अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन श्री रमित शर्मा** ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। बैठक में एडीजी श्री शर्मा ने परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचिता के साथ सम्पन्न कराया जाए।

यह परीक्षा **बरेली जोन के दो जनपदों — बरेली एवं मुरादाबाद** में आयोजित की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में **पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र श्री अजय कुमार साहनी**, **पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र श्री मुनीराज जी**, **जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली और मुरादाबाद**, **नोडल अधिकारी परीक्षा (प्रशासन एवं पुलिस)** तथा कार्यदायी संस्थाओं के जनपद स्तरीय प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। एडीजी जोन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 का कड़ाई से पालन कराया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।