Aligarh News : बाल विवाह मुक्त भारत” जागरूकता अभियान के तहत हुए कार्यक्रम

Dec 20, 2025 - 21:34
 0  0
Aligarh News : बाल विवाह मुक्त भारत” जागरूकता अभियान के तहत हुए कार्यक्रम

बाल विवाह मुक्त भारत” जागरूकता अभियान के तहत हुए कार्यक्रम

अलीगढ़। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत” 100 दिवसीय अभियान के तहत बी०बी० गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज में बाल विवाह उन्मूलन एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय समस्त स्टाफ द्वारा सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता की गई। उपस्थित बच्चों को विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों जैसे- कम उम्र में गर्भधारण से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा, शिक्षा का बीच में छूट जाना, घरेलू हिंसा की बढ़ती संभावनाएँ, आर्थिक निर्भरता, कुपोषण एवं प्रसव संबंधी जोखिम, निर्णय क्षमता में कमी, सामाजिक अलगाव, नवजात शिशुओं में स्वास्थ्य जोखिम तथा भविष्य के सपनों एवं करियर पर रोक इन महत्वपूर्ण परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया।

 इस अवसर पर सभी बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से यह शपथ ग्रहण की गई कि वे न तो स्वयं बाल विवाह करेंगे और न ही अपने आस-पास अथवा समाज में कहीं भी होने देंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर सेवाएँ, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन एवं 181 महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बालक एवं बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, मानव तस्करी निरोधक कानून एवं दहेज निषेध अधिनियम के संबंध में भी उपस्थित जनों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त स्टाफ, महिला कल्याण विभाग से वर्षा शर्मा, वंदना शर्मा, हितेश कुमारी व नीतू सारस्वत उपस्थिति रही।