पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को एक नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार ने उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रशांत कुमार इसी वर्ष मई 2025 में डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सरकार की ओर से उन्हें तीन वर्ष का कार्यकाल दिया गया है। उनकी नियुक्ति से जुड़े औपचारिक आदेश कल तक जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग का विलय कर एकीकृत उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया है। नए आयोग के पहले अध्यक्ष के रूप में प्रशांत कुमार की नियुक्ति को प्रशासनिक अनुभव के लिहाज से अहम माना जा रहा है। सरकार को उम्मीद है कि प्रशांत कुमार के नेतृत्व में शिक्षा सेवा चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, समयबद्धता और सुधार देखने को मिलेगा।