Bareilly News : चौकी के अंदर बीजेपी व विश्व हिंदू महासंघ के नेता की जमकर पिटाई, आंख फोड़ी
Bareilly News : चौकी के अंदर बीजेपी व विश्व हिंदू महासंघ के नेता की जमकर पिटाई, आंख फोड़ी
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने थाने के अंदर भाजपा और विश्व हिंदू महासंघ के एक नेता की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने भाजपा नेता को बेल्ट से पीटा, उनकी आंख फोड़ दी और गले से चेन भी छीन ली।
यह पूरी घटना चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने घटी। हालांकि, हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चौराहा पुलिस चौकी का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर के बेटे ने बाइक से आगे जा रहे बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज निवासी भाजपा नेता और विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता मुकेश यादव की स्कूटी में टक्कर मार दी। घटना के समय वह ट्रेन का टिकट बुक कराने जंक्शन की ओर जा रहे थे। जब भाजपा नेता ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा होने का रौब दिखाते हुए आरोपी ने पीड़िता को घसीटकर पुलिस थाने ले गया, जहां उसने बेल्ट से उसकी पिटाई की।
आरोप है कि इस दौरान उसने बाइक की चाबी से भाजपा नेता की आंख पर कई बार हमला किया। इससे उसकी आंख को नुकसान पहुंचा। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके गले में लटकी सोने की चेन भी लूट ली। उन्होंने कहा कि पूरी घटना थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने हुई, फिर भी पुलिस ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। ऐसे में भाजपा नेता खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए। इसके बाद मुकेश यादव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय के अनुसार पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि घटना के दौरान इंस्पेक्टर के बेटे के साथ एक महिला भी मौजूद थी। उन्होंने मुकेश यादव की भी पिटाई कर दी।