सफाई कर्मचारियों को सुबह आठ बजे लगानी होगी बायोमेट्रिक हाजिरी

Oct 10, 2023 - 12:49
 0  85
सफाई कर्मचारियों को सुबह आठ बजे लगानी होगी बायोमेट्रिक हाजिरी
Follow:

शाहजहांपुर। ‌सीडीओ एसबी सिंह ने बताया कि शिकायतें प्राप्त होती हैं कि सफाई कर्मचारी अपने तैनाती के ग्राम में उपस्थित नहीं होते हैं।

 ग्राम के निरीक्षण में भी ग्राम वासियों से पूछने पर भी ऐसा प्रतीत होता है कि सफाई कर्मचारी ससमय अपने तैनाती के ग्राम में नहीं पहुंचते हैं। सफाई कार्य में रूचि नहीं लेते हैं।

सफाई कर्मचारियों के नियमित ग्राम में उपस्थित न होने तथा सफाई कार्य में रूचि न लिए जाने के कारण ग्राम की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। जिसको लेकर आदेश दिया जाता है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर बायोमैट्रिक उपलब्ध है (यदि संयोग से किसी ग्राम पंचायत में न हो वहां पर क्रय की जाए) पर सफाई कर्मचारी सुबह आठ बजे उपस्थिति देगें। सफाई कर्मचारी प्रातः उपस्थिति के उपरान्त सर्वप्रथम पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र की सफाई करेंगे।

तत्पश्चात ग्राम पंचायत की। ग्राम पंचायत के गलियों का गली बार सफाई का रोस्टर बनाया जाये और स्पष्ट उल्लेख किया जाये कि किस दिन किन-किन गलियों की सफाई की जायेगी।