Badayun : गंधक पोटाश पीसते समय धमाका, युवक के दोनों हाथ उड़े
UP बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आरिफपुर नवादा में गंधक पोटाश पीसने के दौरान एक बड़ी घटना हो गई।
विस्फोट होने से 18 वर्षीय युवक हर्ष के दोनों हाथ उड़ गए। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हर्ष पुत्र रवि रविवार शाम करीब चार बजे अपने घर की तीसरी मंजिल पर रविवार शाम करीब चार बजे गंधक पोटाश पीस रहा था।
इसी दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया और युवक के दोनों हाथ भुजा से कटकर अलग हो गए। हाथों के निचले हिस्से के चीथड़े उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर युवक के परिवार वाले छत पर पहुंचे। वह तुरंत युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। दिवाली के दिन हुए हादसे से परिवार वाले सदमे में हैं। दीपावली के दिन घटी घटना से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।