खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा यात्रा में भक्ति भाव विभोर दिखाई दिए भक्तगण

Nov 13, 2024 - 19:02
 0  19
खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा यात्रा में भक्ति भाव विभोर दिखाई दिए भक्तगण
Follow:

खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा यात्रा में भक्ति भाव विभोर दिखाई दिए भक्तगण

कायमगंज / फर्रुखाबाद। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ । शोभायात्रा में डीजे पर बज रहे भजनों पर भक्त जमकर झूमें। नगर में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर राधा कृष्ण कमेटी की ओर से खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कमेटी की ओर से फूलमती मंदिर से एक भव्यशोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सदवाडा, जामा मस्जिद, काजम खां, बजरिया, श्यामा गेट, लोहाई बाजार, मैन चौराहा, लोकमन व गंगा दरवाजा होते हुए शिवाला मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई।

भव्य शोभा यात्रा में डेज पर बज रहे भगवान के भजनो पर भक्त जमकर झूमें। नगर में जगह जगह पर खाटू श्याम बाबा की झांकी पर पुष्पवर्षा की गई और आरती ऊतारी गई। भक्तों ने पूरे मार्ग पर प्रसाद वितरण किया। नगर के कई घरों में खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन को केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने घरों पर कीर्तन किया। इस दौरान शोभा यात्रा में शोर्य भारद्वाज, ऋषि पंडित, पुष्कर गुप्ता, विवेक शर्मा, अनू गुप्ता, आयुष वर्मा, कृष्ण रस्तोगी, जतिन, यीशु वर्मा, सूर्या वर्मा, अंशु कौशल व आदि भक्त मौजूद रहे।