तेज रफ्तार पिकअप ने टम्पू में मारी जबरदस्त टक्कर, 11लोग घायल
"कायमगंज/फर्रूखाबाद :- टैंपो में तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर मासूम सहित ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस।
क्षेत्र के गांव रायपुर के समीप कायमगंज से कंपिल की ओर जा रहे टेंपो संख्या यूपी 76 T 2818 में विपरीत दिशा कंपिल से कायमगंज की और आ रही तेज रफ्तार पिकअप संख्या यूपी 76 T 00 46 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे टेंपो पास में खड़े बाइक पर सेल मैन, दुकानदार व शामिल हो टक्कर मारता हुआ पलट गया जिससे टेंपो में बैठी सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की सूचना मिलने पर थाना कंपिल हुआ कोतवाली कायमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए पिकअप चालकों पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।
यह हैं घायल
खुशबू (15) पुत्री मनोज , दिलीप पुत्र रनवीर (50) निवासीगण ग्राम रौकरी थाना कंपिल, रामदेवी (50) पत्नी नन्हे सिंह निवासी शाहपुर गंगपुर थाना कंपिल, मो अश (डेढ़ साल) पुत्र आमिर, मो याशीन (50) बकाअल्ला खां निवासीगण ग्राम रायपुर कोतवाली कायमगंज, रघुनंदन पुत्र गोबिंद निवासी ग्राम रायपुर, मुनीश (42) पुत्र बृजपाल निवासी रायपुर, सलीम पुत्र अलाउद्दीन ( टैंपो चालक) निवासी चिलाका, शेषनाथ पुत्र जगपाल निवासी पटवनगली, कर्मवीर पुत्र रामविलास निवासी सिसैया नगला कंपिल जनपद फर्रूखाबाद हैं।
बाबा के साथ आया था मो अश
क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी डेढ़ वर्षीय मोहम्मद पुत्र आने अपने बाबा मोहम्मद यासीन के साथ गोद में रोड पर बनी परचून की दुकान पर दूध का पैकेट लेने के लिए आया था।टेंपो की टक्कर से बाबा और नाती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
दिल्ली से गांव वापस आ रहे थे
कंपिल क्षेत्र के गांव रौकरी निवासी 15 वर्षीय खुशबू पुत्री मनोज अपने चाचा दिलीप पुत्र रनवीर के साथ दिल्ली से वापस अपने गांव जा रही थी वह कायमगंज ट्रांसपोर्ट से उतर कर चाचा सहित टेंपो में बैठी थी। 50 वर्षीय रामदेवी पत्नी नन्हे निवासी शाहपुर गंगपुर बस द्वारा दिल्ली से आएगी वह भी ट्रांसपोर्ट से गांव जाने के लिए टेंपो पर बैठी थीं। वही कंपिल क्षेत्र के गांव सिसैया नगर निवासी कर्मवीर पुत्र रामविलास कान की तलाश में दिल्ली गया था काम ना मिलने के कारण वह लौट कर वापस अपने घर जा रहा था।
तकादा करने जा रहा था
कायमगंज नगर के मोहल्ला पटवन गली निवासी शेषनाथ पुत्र जगमोहन फ्रूट का काम करते हैं वह उधारी का तकादा करने के लिए कंपिल जा रहे थे।
काफी बचाने का प्रयास किया
टेंपो चालक सलीम अलाउद्दीन निवासी जिला कायमगंज ने बताया कि वह कायमगंज से सवारी लेकर कंपिल की ओर जा रहा था तभी ग्राम रायपुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी सलीम ने कहा ऐसा लग रहा था कि जैसे पिकअप चालक सो गया हो मैंने टेंपो बचाने का काफी प्रयास किया पिकअप की टक्कर लगने से टेंपो बह गया और सामने बाइक में टक्कर मारता हुआ कई बार पलटा। ईश्वर की कृपा रही कि सभी घायल हुए, एक बार तो ऐसा लगा की मानो……..।
दूध लेने के लिए आया था
ग्राम रायपुर निवासी परचून दुकानदार मनीष पुत्र बृजपाल ने बताया की नदी पुत्र प्रेमी पैकेट का दूध सेल्स करने के लिए आया था मैं दूध लेने के लिए नीचे आया तब तक पिकअप व टेंपो में टक्कर हुई जब तक कुछ समझ पाता टेंपो बाइक से टकरा गया जिसमें मुझ सहित सेल्समैन अन्य ग्रामीण घायल हो गए।"