Firozabad News : नवनिर्मित आदर्श थाना दक्षिण का वर्चुअल लोकार्पण

Jan 20, 2026 - 20:22
 0  1
Firozabad News :  नवनिर्मित आदर्श थाना दक्षिण का वर्चुअल लोकार्पण

नवनिर्मित आदर्श थाना दक्षिण का वर्चुअल लोकार्पण

प्रवीन पाठक 

फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा पुलिसकर्मियों को आधुनिक एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवनिर्मित आदर्श थाना दक्षिण का लोकार्पण मंगलवार को किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में विशेष योजना के अंतर्गत तथा श्री मनीष असीजा, माननीय विधायक सदर फिरोजाबाद के सहयोग से निर्मित इस थाना भवन का वर्चुअल लोकार्पण पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण द्वारा पुलिस मुख्यालय लखनऊ स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग से किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती अनुपमा कुलश्रेष्ठ, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, श्री शैलेश कुमार पांडेय, पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा रेंज तथा श्री सौरभ दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नवनिर्मित थाना भवन का भौतिक निरीक्षण किया गया। थाना भवन के भूतल पर थाना कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष, शस्त्रागार, पुरुष एवं महिला बंदीगृह, शौचालय, गैराज, कैंटीन एवं जनरेटर कक्ष की व्यवस्था की गई है। प्रथम तल पर महिला उपनिरीक्षक एवं महिला पुलिसकर्मियों हेतु बैरक, रसोईघर, महिला व्यायामशाला, क्रेच रूम, मालखाना, स्टोर रूम एवं शौचालय बनाए गए हैं। द्वितीय तल पर सभागार, प्रभारी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक विश्राम कक्ष, भोजनालय सह डायनिंग हॉल, लॉबी एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।

वहीं तृतीय तल पर पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, व्यायामशाला, लॉबी एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस आदर्श थाना भवन को जनपद में सुव्यवस्थित एवं प्रभावी पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन पुलिसकर्मियों के कार्यदक्षता एवं जनसेवा को और बेहतर बनाएगा।